शहीद अनिल सिंह क्रिकेट कप टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ 17 जनवरी से। तैयारियां पूर्ण, प्रभारी मंत्री को आयोजक समिति सदस्यों ने दिया आमंत्रण।
शहीद अनिल सिंह क्रिकेट कप टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ 17 जनवरी से।
तैयारियां पूर्ण, प्रभारी मंत्री को आयोजक समिति सदस्यों ने दिया आमंत्रण। 
सीधी/मझौली
कई वर्षों से शहीदअनिल सिंह के स्मृति में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ 17 जनवरी 2026 से होने जा रहा है अतिथियों को आमंत्रण पहुंच रहा है इसी कड़ी में विगत दिनों दो दिवशीय प्रवास पर पहुंचे मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल को शहीद अनिल कप क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी के सदस्यों ने परसिली रिसोर्ट पहुंच आमंत्रण पत्र प्रदान किए।
बताते चले की भारतीय सेना में भर्ती हो देश की सेवा करते हुए मझौली क्षेत्र के लाल अनिल सिंह शहीद हो गए थे जिनके स्मृति में विगत कई वर्षों से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मझौली क्षेत्र में किया जा रहा है। इन्हीं के नाम से विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ने स्टेडियम की सौगात दे रखे हैं जो स्टेडियम पहले कॉलेज स्टेडियम के नाम से जाना जाता रहा वह अब शाहिद अनिल सिंह स्टेडियम के नाम से जाना जा रहा है। समिति द्वारा तैयारियां लगभग पूर्ण की जा चुकी है स्टेडियम समझकर तैयार है।
खेले जा रहे राज्यस्तरीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ विगत 17 जनवरी 2026 से हो रहा है जिसका समापन समारोह पूर्वक 25 जनवरी 2026 को संपन्न होगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रदेश की छ: टीम भाग ले रही हैं जिसमें विजेता टीम को कप के साथ 90 हजार रुपए तथा उप विजेता टीम को कप के साथ 45 हजार रुपए नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।