Breaking News in Primes

19 दिन चलेगा मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, 12 बैठकें होंगी आयोजित

16 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगा सत्र, विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

0 16

19 दिन चलेगा मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, 12 बैठकें होंगी आयोजित

 

16 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगा सत्र, विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

 

भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र वर्ष 2026 में 19 दिनों तक चलेगा। विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार षोडश (16वीं) मध्यप्रदेश विधानसभा का नवम् सत्र 16 फरवरी 2026 से प्रारंभ होकर 6 मार्च 2026 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कुल 12 बैठकें होंगी।

सत्र की शुरुआत 16 फरवरी, सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा। सत्र के दौरान प्रश्नोत्तर काल, शासकीय कार्य और निर्धारित दिनों में अशासकीय कार्य भी संपन्न होंगे।

अधिसूचना के अनुसार 21, 22, 28 फरवरी तथा 1 मार्च को अवकाश रहेगा, वहीं होली पर्व के अवसर पर भी बैठक नहीं होगी। कुछ दिनों में शासकीय कार्य डेढ़ बजे तक संचालित किया जाएगा, जिसके बाद अशासकीय कार्य होंगे।

विधानसभा सचिवालय ने स्पष्ट किया है कि सत्र के दौरान राज्य के बजट सहित अन्य महत्वपूर्ण विधायी एवं शासकीय कार्यों पर चर्चा की जाएगी। यह सत्र राज्य की वित्तीय दिशा और विकास योजनाओं के लिए अहम माना जा रहा है।

अधिसूचना पर प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा अरविन्द शर्मा के हस्ताक्षर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!