रंगबिरंगी आतिशबाजी के मध्य मनाया गया दुर्गेश्वर शिव मंदिर का तृतीय स्थापना दिवस* *गगनभेदी जयकारों से गुजायेमान हुआ क्षेत्र*
*रंगबिरंगी आतिशबाजी के मध्य मनाया गया दुर्गेश्वर शिव मंदिर का तृतीय स्थापना दिवस*
*गगनभेदी जयकारों से गुजायेमान हुआ क्षेत्र*
खंडवा। किशोर नगर एलआईजी स्थित मां दुर्गाधाम मंदिर में स्थापित दुर्गेश्वर शिव मंदिर का तृतीय स्थापना दिवस पं. सुधाकर चौरे दादा के सानिध्य में मनाया गया। इस मौके पर महा आरती एवं गगनभेदी आतिशबाजी की गयी। यह जानकारी देते हुए समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर वैदिक मंत्रोंच्चारण के मध्य दुर्गेश्वर शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग का पंचामृत स्नान एवं श्रृंगार संपन्न हुआ। इस दौरान ओम नमः शिवाय की गूंज से श्री दुर्गेश्वर मंदिर शिवमय हुआ। इस अवसर पर नगर के जाने-माने भजन गायकों द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्र के भजन गायक दीपक तांबट, ईश्वरचंद पुरिया आदि अनेक गायकों ने देर रात्रि तक मनमोहक भक्तिमय गीतों की प्रस्तुतियां दी। पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। श्री मंगवानी ने बताया कि मंदिर स्थित भगवान महादेव स्वरुप विशाल पाषाण शिवलिंग का भव्य आकर्षक श्रृंगार किया गया। भगवान के इस रूप के दर्शनार्थ देर रात्रि तक नगर के श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। इस अवसर पर नेहा कटारे, शिवनारायण लाड, नितेश राठौर, राधेश्याम राठौर, नीलम मेहरा, ज्योति मंगवानी, दीपक तांबट, नेहा मंगवानी, अंकिता चावडा, झुमका बाई, मीरा लाड़, माधुरी लाड़, कलाबाई यादव, धानी चावड़ा, निर्मल मंगवानी, खूशबू राठौर, अथर्व महेंद्र चौहान, चिंकी जया खंडेल, मिली राठौर आदि सहित दुर्गा धाम महिला मंडल की अनेक मातृशक्ति, बच्चे शामिल थे।