Breaking News in Primes

नई राह शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा 1100 कंबल वितरण अभियान का भव्य समापन

0 3

*नई राह शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा 1100 कंबल वितरण अभियान का भव्य समापन

 

 

*राहुल गोस्वामी पत्रकार नजीराबाद*

 

 

 

।कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों के लिए सहारा बनी नई राह शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा संचालित निशुल्क कंबल वितरण अभियान का समापन समारोह व्हाइट हाउस में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर ने की। विशेष अतिथि के रूप में एसडीएम आशुतोष शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत देवेश सराठे एवं नगर पालिका सीएमओ राजेंद्र सक्सेना उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन-अर्चन से हुआ। इसके पश्चात समिति के सदस्यों एवं पत्रकार साथियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य है और नई राह शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति जिस निष्ठा और समर्पण के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुँचा रही है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर ऐसे सेवा कार्यों में भागीदारी निभानी चाहिए, तभी एक सशक्त और संवेदनशील समाज का निर्माण संभव है।

मुख्य अतिथि विधायक विष्णु खत्री ने अपने उद्बोधन में समिति के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नई राह समिति अपने नाम के अनुरूप समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रही है। उन्होंने मानव सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और पात्र नागरिकों से उनका लाभ लेने की अपील की।

वहीं एसडीएम आशुतोष शर्मा ने समिति के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज सेवा से जुड़े ऐसे कार्य प्रेरणादायी होते हैं और भविष्य में प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी दीपक दुबे, अमरजीत गांधी, वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम शर्मा, पत्रकार रत्नेश नामदेव महावीर प्लेस के ओनर अभिषेक जैन, भाजपा पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अमित साहू, पार्षद प्रतिनिधि आकाश यादव, प्रेम यादव, अनिल धाकड़ सरपंच, डॉ. राकेश शर्मा, बृज गोपाल नामदेव, रूपेश नरवरिया, इदरीश अहमद बना लाल सिंह राजेश शर्मा, सोमत कुशवाहा, जितेंद्र शर्मा, प्रेम सिंह दांगी, ऋषभ सेन, सुनील प्रजापति सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।समिति के संयोजक विवेक उपाध्याय ने कुशल संचालन करते हुए समिति की रूपरेखा, उद्देश्य एवं विस्तार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कंबल वितरण अभियान विगत 15 दिनों से लगातार चलाया गया, जिसके अंतर्गत बैरसिया नगर, ग्रामीण अंचलों के साथ-साथ भोपाल रेलवे स्टेशन, नादरा बस स्टैंड, बड़े तालाब एवं लालघाटी जैसे चिन्हित स्थानों पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।

अभियान के अंतिम दिन व्हाइट हाउस में आयोजित समापन समारोह में 300 कंबल बुजुर्ग महिलाओं को वितरित किए गए, जिसके साथ ही समिति ने 1100 कंबल वितरण का लक्ष्य पूर्ण किया। इस सेवा यात्रा के दौरान असहाय एवं गरीबजनों का आशीर्वाद समिति को प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के दौरान समिति के संचालक एवं पत्रकार आशीष शर्मा का सभी अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा गया कि मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में हर संभव सहयोग सदैव उपलब्ध रहेगा।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!