*डूब क्षेत्र की भूमि पर अवैध कब्जाधारियो का कब्जा हटाया* 
*रिपोर्टर ओम सोनी*
राजगढ मध्यम सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र मे आये ग्राम सिलेहगढ के पात्र परिवारों एवं व्यक्तियो का विस्थापन पुर्नवास कॉलोनी मे किये जाने के उपरान्त भी डूब क्षेत्र की भूमि पर अवैध रूप से काबिज व्यक्तियों के अतिक्रमण को मंगलवार को तहसीलदार पचपहाड अब्दुल हफीज के आदेशो की पालना में नायब तहसीलदार मदन लाल वर्मा, भू अभिलेख निरीक्षक गिरिराज पाटीदार, अविनाश पाटीदार, पटवारी हल्का शोएब अख्तर की मौजूदगी में पुलिस दल एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से जल संसाधन विभाग की
भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया मौके पर अतिक्रमण में भूमि को मुक्त करवाया जाकर भूमि जल संसाधन विभाग के अधिकारियो को सौंपी गई।
*फोटो :~ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करता दल*