Breaking News in Primes

*एस आई कपिल सौराष्ट्रीय के नेतृत्व में शामगढ़ ने पकड़ी 322 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी शराब*

0 80

रिपोर्टर ओम सोनी
पुलिस थाना शामगढ के द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे वाली वेन्यू कार से 322 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक मंदसौर विनोद कुमार मीणा के द्वारा अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देशन एवं श्रीमती हेमलता कुरील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं दिनेश प्रजापति एसडीओपी सीतामऊ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी शामगढ उप निरीक्षक कपिल सौराष्ट्रीय की टीम ने कुण्डला बुजुर्ग से भुण्डिया जाने के कच्चे रास्ते से आरोपी कमल सिंह सौधिया राजपुत निवासी सेमली रूपा के कब्जे वाली ह्युण्डई कंपनी की वेन्यु कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एम पी 13 झेड के 6809 से अवैध अंग्रेजी शराब कुल 322 लीटर जप्त करने में सफलता हासिल की
*घटना का संक्षिप्त विवरण –*
12 जनवरी को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए कुंडला से बघुनियां तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर घेराबंदी कर सफेद रंग की वेन्यु कार क्रमांक एम पी13 झेड के 6809 के चालक कमल सिंह सौ.राज. उम्र 22 साल निवासी ग्राम सेमलीरुपा थाना गरोठ जिला मन्दसौर को पकडा जिसकी तलाशी लेने पर कार मे अवैध शराब की पेटीया भरी होना पाई गई। मौके पर शामगढ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कमल सिंह के कब्जे वाली कार से अंग्रेजी शराब तथा बीयर की कुल 22 पेटी जब्त की जो अवैध शराब की कुल मात्रा 322 बल्क लीटर होकर जिसकी कीमती 107856 रुपये की आंकी गई जिस पर आरोपी कमल सिंह सौ.राज. निवासी ग्राम सेमलीरुपा थाना गरोठ जिला मन्दसौर को गिरफ्तार किया गया आरोपी कमल सिंह से पूछताछ करते उक्त शराब संग्राम सिहं पिता सौदानसिंह सौ.राज. निवासी छायन के द्वारा देना बताया तथा उक्त कार भी संग्राम सिंह के नाम पर दर्ज होना पाई गई। इस पर आरोपी कमल सिहं सौधिया निवासी सेमलीरूपा थाना गरोठ एवं संग्राम सिहं पिता सौधिया राजपुत निवासी छायन थाना शामगढ के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का थाना शामगढ पर पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
*जप्त मश्रुका* पावर 1000 बीयर की 16 पेटीयां,
बाम्बे स्पेशल व्हिस्की की तीन पेटीयां, ओल्डमग रम की एक पेटी, मेकडावेल्स नं.01 सेलीब्रेशन रम की दो पेटी। इस प्रकार से अवैध शराब की कुल मात्रा 322 बल्क लीटर जिसकी की कीमती 1,07,856 /- रुपये
आंकी गई तथा एक ह्युण्डई कंपनी की वेन्यु कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एम पी 13 झेड 6809 जिसकी कीमती करीब 10 लाख रूपये आंकी गई है।
*गिरफ्तार आरोपीः*
कमल सिंह पिता रामसिंह सौ.राज. उम्र 22 साल निवासी ग्राम सेमलीरुपा थाना गरोठ जिला मन्दसौर (म.प्र.)
*फरार आरोपी –*
संग्राम सिहं पिता सौदान सिहं सौधिया राजपुत निवासी ग्राम छायन थाना शामगढ जिला मन्दसौर (म.प्र.) की तलाश जारी है।
*सराहनीय कार्य –*
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी शामगढ कपिल सौराष्ट्रीय उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप डांगी, प्रधान आरक्षक धनपाल जाट, घनश्याम भैसानिया, देवेन्द्र सिंह, आरक्षक विशाल चौहान, श्रीकृष्ण सिकरवार, कौशलेन्द्र सिंह , विकास राठौर, विशाल सिंह चन्द्रावत का विशेष योगदान रहा।
*फोटो :~पुलिस गिरफ्त में आरोपी*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!