*अवैध मादक पदार्थ के साथ 02 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।* एनडीपीएस एक्ट की धारा 30 के तहत भवानीमंडी पुलिस ने की कार्यवाही। आराेपीगणाें के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की 04 पुडिया की जप्त आराेपी इलियास के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ खरीद फराेख्त के 33 हजार रूपये जप्त। जिला पुलिस अधीक्षक झालावाड़ अमित कुमार ने जानकारी में बताया कि संगठित अपराध, अवैधमादक पदार्थ तस्काराें के विरूद्व जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अवैध मादक पदार्था के खरीद फरोख्त,अवैध मादक पदार्था का परिवहन,अवैध मादक पदार्थों का निर्माण एवंअवैध मादक पदार्था की खपत के संगठित अपराध सें संबधित अवैध कार्याे में संलिप्त अपराधियो केविरूद्व जिला स्पेशल टीम व जिले के समस्त थानाधिकारीयों काे थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने बाबत निर्देशित किया है। थानाधिकारी पुलिस थाना भवानीमंडी काे सुचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति वाणिज्यिक मात्रा में मादक पदार्थे खरीद कर अपने कब्जे में रखते है तथा उक्त मादक पदार्थों की छोटी-छाेटी पुडिया बनाकर स्वयं अथवा परिवार कें सदस्याे के साथ मिलकर भिन्न-भिन्न स्थानों पर विभिन्न लोगाे को बेचान करते है मुखबीर द्वारा सबुत के तौर पर मादक-पदार्थ की खरीद के सबंध में की गयी विडियो रिकार्डिग पेश की। जिस पर उक्त प्राप्त आसुचना की पुष्टि हुई है। अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से भागचंद मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन एवं प्रेमकुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत भवानीमंडी के मार्गदर्शन में प्रमाेद कुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना भवानीमंडी के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर 02 ग्राम 22 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैंक के साथ दो आरोपीगणाे को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली। एनडीपीएस एक्ट की धारा 30 के अनुसार वाणिज्यिक मात्रा मे मादक पदार्थाे से सम्बन्धितअपराधिक गतिविधियो मे सम्मिलित होने की तैयारी करने का षडयंत्र करने पर दण्ड का प्रावधानहै। उक्त प्रकरणो से पूर्व पुलिस थाना कामखेडा, पुलिस थाना झालरापाटन, पुलिस थाना कोतवाली, पुलिस थाना डग व पुलिस थाना पिडावा एवं पुलिस थाना रायपुर द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 30 के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।
*घटना विवरण व मुलजिम गिरफ्तारी पुलिस थाना भवानीमण्डी* – पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आसुचना अधिकारी पुलिस थाना भवानीमण्डी मय मुखबीर द्वारा मादक पदार्थ की खरीद के सम्बन्ध मे दी गयी सुचना थानाधिकारी थाना भवानीमण्डी को पेश की। प्राप्त सुचना की तस्दीक हेतु 10 जनवरी काे थानाधिकारी के द्वारा थाना भवानीमण्डी दल के साथ रवाना होकर आम रोड मेला मैदान भवानीमंडी पहुंचा गया जहां पर संदिग्ध व्यक्ति इलियास उर्फ हीरो एवं अमित की नियमानुसार तलाशी लेने पर दोनाे के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की 04 पुडिया मिली जिनका शुद्ववजन 02 ग्राम 22 मिलीग्राम हुआ तथा आरोपी इलियास के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ खरीद-फराेख्त के 33 हजार रूपये और स्मैक की पुडिया जप्त करते हुए 02 आरोपियाे को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली। आराेपीगणो द्वारा अवैध मादक पदार्थ की खरीद कर उसकी खपत कहां कहां की जानी थी तथा अवैध मादक पदार्था के तस्करी नेटवर्क मे और कौन कौन लोग सम्मिलित है इस संबंध मे आराेपीगणो से गहनता से अनुसंधान जारी है।
*गिरफ्तार शुदा मुलजिम :.*
अमित मेहर उम्र-40 साल निवासी वसुंधरा कॉलाेनी झालरापाटन पुलिस थाना झालरापाटन हाल गंगपुरा का खेडा पुलिस थाना भवानीमण्डी जिला-झालावाड (राज.) एवं इलियास उर्फ हीरो उम्र-40 साल निवासी कंगलीपुरा,
दरगाह मोहल्ला भवानीमण्डी पुलिस थाना भवानीमण्डी जिला-झालावाड (राज.) है।
हीरो उर्फ इलियास निवासी दरगाह मोहल्ला भवानीमण्डी एवं अमित मेहर दोनों के विभिन्न थानों में कई आपराधिक रेकार्ड दर्ज है
*गठित टीमः-* प्रमोद कुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना भवानीमण्डी आरक्षकगण
विकास, महेश चुरामन, प्रेमाराम थाना भवानीमण्डी का सराहनीय योगदान रहा।
*फोटो :~ पुलिस गिरफ्त में आरोपी*
Prev Post