लोकेसन-धामनोद
एसडीओपी मोनिका सिंह के नेतृत्व में धामनोद अनुभाग में बलवा ड्रिल आयोजित
आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से धामनोद पुलिस द्वारा आज बलवा ड्रिल एवं फ्लैग मार्च निकाला गया का आयोजन किया गया। यह अभ्यास आईटीआई ग्राउंड, धामनोद में संपन्न हुआ।
यह बलवा ड्रिल जिला कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार तथा एसडीओपी सुश्री मोनिका सिंह के निर्देशन में आयोजित की गई। संपूर्ण अभ्यास थाना प्रभारी श्री प्रवीण ठाकरे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
एसडीओपी मोनिका सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मकर संक्रांति, 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) एवं होली जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनज़र क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस को हर परिस्थिति के लिए तैयार किया जा रहा है। किसी भी अप्रिय स्थिति, बलवा या उपद्रव की स्थिति में पुलिस बल त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर सके, इसी उद्देश्य से यह ड्रिल कराई गई।
बलवा ड्रिल के दौरान पुलिस बल ने भीड़ नियंत्रण, दंगा नियंत्रण उपकरणों का उपयोग, त्वरित प्रतिक्रिया और आपसी समन्वय का अभ्यास किया। इसके साथ ही धामनोद अनुभाग के अंतर्गत तीनों थानों के पुलिस बल द्वारा एसडीओपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भी निकाला गया, जिससे आमजन में सुरक्षा का भरोसा कायम हो सके।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहारों को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।