कालेज में विवेकानंद जयंती पर परिसर में सफाई एवं सूर्य नमस्कार का आयोजन
शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में आज दिनांक 12 जनवरी को महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ ने प्रातः 8 बजे सूर्य नमस्कार किया ,तत्पश्चात दोपहर में स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती और स्वामी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पूजन अर्चन कर की गई।स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ.अजाब खातरकर करने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार चौबे ने स्वामी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उनके गुणो को आत्मसात करने की अपील की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के मीडिया सेल प्रभारी *प्रो.हेमंत कुमार निरापुरे ने कहा कि स्वामी जी के उस वाक्य की आज युवाओं को आवश्यकता है कि उठो जागो और तब तक ना रुको* जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्राचार्य डॉ.साहेब राव झरबडे ने युवाओं को स्वामी जी के जीवन से सीख लेने की सलाह दी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया, कार्यक्रम के पश्चात प्राचार्य द्वारा छात्रों से नशा न करने की शपथ दिलाई और बाद में छात्रो द्वारा पूरे परिसर में सफाई की गई, कार्यक्रम का संचालन बी.एससी द्वितीय वर्ष की छात्रा अर्चना ने किया तथा आभार प्रदर्शन बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा रोशनी धुर्वे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रो. राकेश सिसोदिया डॉ.ओमप्रकाश बोरकर डॉ देव कृष्ण मगरदे डॉ दामोदर झारे डॉ.भूपेंद्र पाटनकर डॉ. राजेश आर्य श्रीमती भूमिका भोपते शोभा मगरदे राम भगत यादव प्रकाश झरबडे सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्र एवं उपस्थित रहे।