विश्व हिन्दी दिवस में शिक्षक शरद शिववेदी हुए सम्मानित
जुन्नारदेव/
विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष में श्री सत्यइंदिरा फाउंडेशन जयपुर, राजस्थान के द्वारा शिक्षक शरद कुमार शिववेदी शासकीय हाई स्कूल बरेलीपार,विकास खण्ड जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा को “विश्व हिंदी दिवस सम्मान 2026” से सम्मानित किया गया है l
यह सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक एस .स्मृति सारस्वत के द्वारा शिक्षक शिववेदी को हिंदी भाषा के प्रचार- प्रसार साहित्यसृजन ,शिक्षा ,संस्कृति, जन -जागरूकता के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने व योगदान देने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है l
साथ ही ,फाउंडेशन की ओर से उन्हें जिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा भी नियुक्त किया गया है जिससे कि वह फाउंडेशन के उद्देश्य धर्म ,जाति और समाज के भेदभाव से ऊपर उठकर इंसान व इंसानियत के लिए कार्य कर रहे हैं l इस उपलब्धि के लिए शिक्षक शिववेदी ने अपनी सुपुत्री * मनुश्री शिववेदी * को विशेष श्रेय दिया है l
उक्त सम्मान प्राप्त होने पर जिले के सांसद ,क्षेत्रीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विद्यालय परिवार के शिक्षकों, अभिभावकों, अनुविभागीय अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक , संकुल प्राचार्य ,मित्रों, गुरुजनों ,विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों व शुभ चिन्तकों के द्वारा बहुत -बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं l