25 किलो से अधिक गांजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया
रिपोर्टर ओम सोनी
झालावाड़ जिले के पुलिस थाना पिडावा पुलिस टीम को गत दिवस अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के दौरान 25 किलो 370 ग्राम अवैध गांजा जब्त करने में सफलता मिली इसी के साथ गांजा परिवहन के प्रयोग में लाई जा रही एक मोटर साइकिल जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।एसपी अमित कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिले में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशन एवं वृत्ताधिकारी पूजा नागर के मार्गदर्शन और थानाधिकारी रामपाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गत 10 जनवरी 2026 को गश्त के दौरान बरडी सारंगाखेड़ा क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोका उनकी
तलाशी लेने के दौरान आरोपियों के कब्जे से 25 किलो 370 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ पुलिस ने मौके से गांजा और मोटरसाइकिल जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
*फोटो :~ पुलिस दल की गिरफ्त में आरोपीगण*