50 किमी पीछा कर पकड़ा गोवंश से भरा कंटेनर, 27 गोवंश बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार आरटीओ चेकपोस्ट के बैरिकेड्स तोड़कर भाग रहा था कंटेनर चालक
50 किमी पीछा कर पकड़ा गोवंश से भरा कंटेनर, 27 गोवंश बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
आरटीओ चेकपोस्ट के बैरिकेड्स तोड़कर भाग रहा था कंटेनर चालक
बैतूल। राष्ट्रीय हिंदू सेना, गो रक्षकों और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बैतूल जिले में गोवंश तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। बंद कंटेनर में क्रूरता पूर्वक गोवंश भरकर महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जाया जा रहा था, जिसे बैतूल से मुलताई तक करीब 45 से 50 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
– सुबह मिली सूचना पर तत्काल हरकत में आए संगठन
राष्ट्रीय हिंदू सेना के विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे कंटेनर क्रमांक आरजे 47 जीए 7975 में गोवंश तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद बैतूल पुलिस कंट्रोल रूम और मुलताई थाना प्रभारी महेंद्र सिंह राजपूत को सूचित कर कंटेनर को पकड़ने की योजना बनाई गई।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय के अनुसार तितली चौराहा फोरलेन से कंटेनर का पीछा किया गया। चालक ने मुलताई आरटीओ चेकपोस्ट के बैरिकेड्स तोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस व गो रक्षकों की घेराबंदी में मुलताई के पहले परमंडल क्षेत्र में कंटेनर को पकड़ लिया गया।
– कंटेनर में अमानवीय हालत में मिले गोवंश
गौ रक्षक गगन साहू ने बताया कि कंटेनर चारों ओर से बंद था। अंदर 27 नग गोवंश रस्सियों से क्रूरतापूर्वक बांधकर भूखे-प्यासे हालत में भरे गए थे। आरोपी सिराज खान निवासी उरिया उत्तर प्रदेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बजरंग दल के जिला सह संयोजक भूपेश साहू ने बताया कि सभी गोवंश को मां ताप्ती गौशाला भयावाड़ी भेजा गया है। इस दौरान गौ क्रांति दल अध्यक्ष दिनेश कालभोर, भूषण धुडे, गोलू उघड़े, उपेंद्र पाठक, दिलीप उच्चसरे, सुनील नागोरे, दीपांशु साहू, महेंद्र साहू, प्रवीण राउत, राहुल मालवीय और चलक उइके मौजूद रहे।