किशोरी से गैंगरेप मामले में फरार दरोगा पर 50 हजार का इनाम
देखिए घटना सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा
किशोरी से गैंगरेप मामले में फरार दरोगा पर 50 हजार का इनाम
देखिए घटना सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा
कानपुर।किशोरी से कथित गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे सब-इंस्पेक्टर अमित मौर्या पर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आरोपी दरोगा सचेंडी थाने में तैनात था और घटना के बाद से फरार है।
मामले में आरोप है कि स्कॉर्पियो कार में 14 वर्षीय छात्रा के साथ दरोगा अमित मौर्या और कथित पत्रकार शिवबरन ने दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस प्रकरण में आरोपी पत्रकार शिवबरन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दरोगा अमित मौर्या अब तक गिरफ्त से बाहर है।
घटना सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।