Breaking News in Primes

मध्य प्रदेश में मतदाता सूची का शुद्धीकरण तेज

SIR के पहले चरण में 41 लाख नाम हटे, 9 लाख मतदाताओं को मिलेगा नोटिस; आज जारी होगा प्रारूप

0 76

मध्य प्रदेश में मतदाता सूची का शुद्धीकरण तेज

 

SIR के पहले चरण में 41 लाख नाम हटे, 9 लाख मतदाताओं को मिलेगा नोटिस; आज जारी होगा प्रारूप

 

भोपाल।मध्य प्रदेश में मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन–SIR) अभियान के पहले चरण में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। राज्यभर में कुल 5 करोड़ 74 लाख 6 हजार 140 मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन किया गया, जिसके बाद मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित और दोहरी प्रविष्टियों के आधार पर लगभग 41 लाख नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं।

 

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दूसरे चरण में मंगलवार को प्रदेश के 65,014 मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। इस दौरान करीब 9 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे, जिनके रिकॉर्ड संदिग्ध पाए गए हैं या जिनकी जानकारी अधूरी है। नोटिस के माध्यम से संबंधित मतदाताओं को निर्धारित समय सीमा में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर अपनी पात्रता सिद्ध करने का अवसर दिया जाएगा।

 

निर्वाचन विभाग के अनुसार यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है, ताकि आगामी चुनावों में केवल योग्य और वास्तविक मतदाता ही सूची में शामिल रहें। प्रारूप सूची पर प्राप्त आपत्तियों और दावों के निराकरण के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!