बड़ी खबर:मध्यप्रदेश में शीतकालीन अवकाश घोषित
देखिए आदेश 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक रहेंगे स्कूल बंद
बड़ी खबर:मध्यप्रदेश में शीतकालीन अवकाश घोषित
देखिए आदेश 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक रहेंगे स्कूल बंद
भोपाल::मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अवकाशों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। जारी आदेश के अनुसार शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक रहेगा, जो कुल 5 दिनों का होगा। यह अवकाश विद्यार्थियों एवं शिक्षकों दोनों के लिए लागू रहेगा।
यह आदेश मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल से दिनांक 08 अप्रैल 2025 को क्रमांक 402945/2025-20-2 के तहत जारी किया गया है।
ग्रीष्मकालीन, दीपावली और दशहरा अवकाश का भी जारी हुआ कैलेंडर
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में अन्य प्रमुख अवकाशों की भी जानकारी दी गई है।
घोषित अवकाश इस प्रकार हैं—ग्रीष्मकालीन अवकाश (विद्यार्थियों के लिए)
01 मई 2025 से 15 जून 2025 तक
ग्रीष्मकालीन अवकाश (शिक्षकों के लिए):
01 मई 2025 से 31 मई 2025 तक
दशहरा अवकाश (विद्यार्थी/शिक्षक):
01 अक्टूबर 2025 से 03 अक्टूबर 2025 तक
दीपावली अवकाश (विद्यार्थी/शिक्षक):
18 अक्टूबर 2025 से 23 अक्टूबर 2025 तक
शीतकालीन अवकाश (विद्यार्थी/शिक्षक):
31 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026 तक
आदेश मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है, जिस पर उप सचिव प्रमोद कुमार सिंह के डिजिटल हस्ताक्षर हैं। इसकी प्रतिलिपि सभी कलेक्टरों, जिला शिक्षा अधिकारियों, संयुक्त संचालकों एवं संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेज दी गई है।