Breaking News in Primes

महीने भर से जूझ रहे वार्डवासियों को मिली राहत उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी ने सुलझाई पेयजल समस्या जब तक मैं हूं, किसी को पानी की परेशानी नहीं होने दूंगा डॉ. राज तिवारी

0 4

महीने भर से जूझ रहे वार्डवासियों को मिली राहत उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी ने सुलझाई पेयजल समस्या

 

 

जब तक मैं हूं, किसी को पानी की परेशानी नहीं होने दूंगा डॉ. राज तिवारी

 

ज्ञानेंद्र पांडेय 8516868379

अनूपपुर |

नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 9 अमलाई मोहाड़ा क्षेत्र में बीते लगभग एक माह से चली आ रही गंभीर पेयजल समस्या का समाधान नगर परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी के त्वरित हस्तक्षेप से संभव हो सका लंबे समय से पानी की किल्लत से परेशान मोहाड़ा और रंजीत सफाई क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों ने राहत की सांस ली है।

जानकारी के अनुसार वार्ड में स्थापित सबमर्सिबल पंप वर्षों से क्षेत्रवासियों की जलापूर्ति का मुख्य साधन था जिससे दिनचर्या से लेकर अन्य आवश्यक कार्य निर्बाध रूप से संपन्न होते थे। करीब 25 दिन पूर्व तकनीकी खराबी के कारण नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा पंप को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन इस दौरान पंप फंस गया। परिणामस्वरूप वार्ड की जलापूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई और वार्डवासी पानी की गंभीर समस्या से जूझने लगे।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर परिषद उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी एवं वार्ड पार्षद द्वारा तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में निरंतर पानी के टैंकर भिजवाए गए ताकि नागरिकों को न्यूनतम असुविधा हो। इसके पश्चात विक्रमपुर से विशेषज्ञ मिस्त्रियों को बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद फंसे हुए पंप को बाहर निकाला गया।

हालांकि पंप निकलने के बाद भी स्थायी समाधान नहीं हो पाया था, लेकिन जैसे ही इस विषय में उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी को फोन के माध्यम से अवगत कराया गया, उन्होंने बिना देरी किए नए कमर्शियल पंप की व्यवस्था करवाई। पंप स्थापित होते ही क्षेत्र में पुनः नियमित जलापूर्ति शुरू हो गई।

पेयजल समस्या के समाधान पर वार्डवासियों ने उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा जनप्रतिनिधि ही सच्चा नेता होता है, जो संकट के समय जनता के साथ खड़ा हो। इस अवसर पर डॉ. तिवारी ने कहा, जब तक मैं इस जिम्मेदारी में हूं, क्षेत्र के नागरिकों को किसी भी मूलभूत समस्या से जूझने नहीं दूंगा। वार्डवासियों में इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई को लेकर संतोष एवं खुशी का माहौल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!