“सभी अटकलों में लगा विराम” नप.मझौली के अध्यक्ष पद के लिए जारी उपनिर्वाचन प्रक्रिया स्थगित।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी/मझौली*
नगर परिषद मझौली में अध्यक्ष पद के होने जा रहे उपनिर्वाचन की प्रक्रिया में हाई कोर्ट व राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के सभी अटकलों व संसय पर विराम लगा दिया है। अब यह चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है।जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के ज्ञाप 19 दिसंबर 2025 द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के सिविल रिवीजन क्रमांक 1110/2025 1134/2025 एवं 1135/2025 में पारित आदेश दिनांक 18.12.2025 के अनुपालन में नगर परिषद मझौली जिला सीधी के पूर्व अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता को पुनः अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त न्यायालयीन आदेश के फलस्वरूप नगर परिषद मझौली का अध्यक्ष पद रिक्त नहीं होने की स्थिति निर्मित होने से अध्यक्ष पद हेतु प्रचलित निर्वाचन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित किए जाने के निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रसारित किए गए हैं।राज्य निर्वाचन आयोग के उक्त निर्देशों तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन जिला सीधी के आदेश दिनांक 19 दिसंबर 2025 के अनुक्रम में नगर परिषद मझौली के अध्यक्ष पद की प्रचलित निर्वाचन प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई है। चुनावी प्रक्रिया स्थगित होने तुरंत बाद ही निवर्तमान अध्यक्ष आपने पूर्व समर्थकों के साथ पहुंच पदभार ग्रहण किए हैं।इस दौरान स्थगित उप निर्वाचन में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी रहे मार्तंड चतुर्वेदी,कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्षा रूबी सिंह के पति विदेश सिंह कांग्रेस एवं निर्दलीय पार्षद पति तो देखे गए लेकिन उनके समर्थक पार्षद नदारत रहे।
ऐसे में अब देखना होगा जबकि बताया जा रहा है कि शंकर प्रसाद गुप्ता जो भाजपा पार्टी के सिंबल से पार्षद निर्वाचित हुए हैं। तथा खबर है कि भाजपा पार्टी से ही दावेदारी कर उप निर्वाचन में अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किए थे पार्टी की तरफ से अध्यक्ष की भूमिका निभाते हैं की तोड़ जोड़ के महा गठबंधन की ओर से। हालांकि पदभार ग्रहण करते कांग्रेसी नेताओं कार्यकर्ताओं व कांग्रेस एवं निर्दलीय पार्षद तथा पार्षद पतियों से जकड़े देखें गए हैं।