शासन से नामित नोडल अधिकारी मंडल कार्यालय प्रयागराज के उपनिदेशक डॉ.अजय त्रिपाठी जनपद की सभी गौशाला का निरीक्षण
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी/मंझनपुर: शासन से आए नोडल अधिकारी ने कड़ा ब्लाक क्षेत्र की गोशालाओं का निरीक्षण किया। बेहतर व्यवस्थाएं मिलने पर उन्होंने गोशाला को मॉडल बनाने के निर्देश दिए।
शासन से नामित नोडल अधिकारी मंडल कार्यालय प्रयागराज के उपनिदेशक डॉ.अजय त्रिपाठी जनपद की सभी गौशाला का निरीक्षण करने के क्रम में मंगलवार को कड़ा ब्लाक क्षेत्र में भ्रमण कर गोशालाओं की हकीकत देखी। पशु चिकित्सक दीप शिखा, डॉ अनिल कुमार की गौशालाओं में गवंशो के रखरखाव ठीक मिलने पर तारीफ की। नगर पंचायत अझुहा व नगर पंचायत दारा नगर की कान्हा गौशाला, त्रिलोकपुर, अलीपुर जीता, बृहद गौ आश्रय केंद्र सिपाह की गौशाला में गोशाला में चारा, पानी और ठंड से बचाव की तैयारियां परखीं। पशुओं के लिए जुट के मोटे पर्दे,अलाव के लिए सूखी लकड़ियां, हरा चारा, भूसा, दलिया तथा साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। इस पर नोडल अधिकारी ने इसी तरह अन्य गोशालाओं में व्यवस्था करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी डॉ. अजय त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासन की मॉनीटरिंग से गोशालाओं में व्यवस्था ठीक मिली। गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे भी चालू मिले। कुछ गोशाला में हरा चारा सही तरीके से मिलाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने गोशालाओं में सफाई व्यवस्था और बेहतर करने, अभिलेखों का रखरखाव ठीक रखने के निर्देश दिए। निरीक्षक के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार, जिले के नोडल डॉ पीके सिंह शामिल रहे।
