नानपुर हिंदू सम्मेलन आयोजन को लेकर भूमि पूजन हुआ संपन्न
आलीराजपुर से राजेश राठौड़
नानपुर_हिंदू सम्मेलन आयोजन को लेकर समिति ने नानपुर मंडल का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह भूमि पूजन आयोजन थाना ग्राउंड में किया गया। इसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और आसपास से हिन्दू समाज के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। भूमि पूजन के दौरान जिला शारीरिक प्रमुख भुवान जी परमार नेअपने संबोधन में कहा कि हिंदू समाज की एकता, संस्कार और संगठन शक्ति राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं और सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण करते हैं। समिति के संयोजक मनोहरलाल वाणी ने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की और कार्यकर्ताओं से सक्रिय रहने का आह्वान किया। साथ ही हिन्दू सम्मेलन सहसंयोजक राजू जी पटेल सेजगांव ने बताया कि भूमि पूजन केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि संकल्प और सेवा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलना है, जिससे सांस्कृतिक चेतना का विस्तार हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि 4 जनवरी रविवार को होने वाले हिंदू सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आव्हान किया।
इस अवसर पर रागेश चौहान,विवेकानंद गुप्ता,देवेंद्र सोनी,राजेश राठौड़,आशीर्वाद माली,कुलदीप राठौड़,कमलेश दामुशा वाणी,रजनीकांत शर्मा,समरथ मौर्य ,घनश्याम माली,कुलदीप राठौड़,अमित वाणी,हर्ष लाला राठौड़,सुरेश वाणी, हितेंद्र माली,मुकेश वाणी,मुन्ना मौर्य,अंकुश राठौड़,राजा माली,रागेश चौहान ,गुडु सोनी,रवि राठौड़, चिंटू माली
सहित कई पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने विचार व्यक्त किए और आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं। भारत माता के चित्र पर फूलमाला पहना कर दीप प्रज्वलित के पश्चात भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से संपन्न हुआ
समिति के द्वारा भारत माता की सामूहिक आरती की गई।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने हिंदू सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। यह आयोजन शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।