Breaking News in Primes

मझौली के निवर्तमान नगर अध्यक्ष व व्यापारियों के साथ हुआ बड़ा धोखा!* *टिकट वितरण से पहले अध्यक्ष के पर्सनल सेक्रेटरी माने जाने वाले मार्तंड चतुर्वेदी ने थामा कांग्रेस का दामन।* *कल 15 दिसम्बर तक भरे जाएंगे नामांकन फॉर्म, 15 से 18 तक रहेगी प्रेक्षक की उपस्थिति*

0 686

*मझौली के निवर्तमान नगर अध्यक्ष व व्यापारियों के साथ हुआ बड़ा धोखा!*

 

*टिकट वितरण से पहले अध्यक्ष के पर्सनल सेक्रेटरी माने जाने वाले मार्तंड चतुर्वेदी ने थामा कांग्रेस का दामन।*

 

*कल 15 दिसम्बर तक भरे जाएंगे नामांकन फॉर्म, 15 से 18 तक रहेगी प्रेक्षक की उपस्थिति*

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी/ मझौली*

 

नगर परिषद के उपचुनाव में फिर निवर्तमान नगर अध्यक्ष मझौली अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता व व्यापारियों को बड़ा धोखा मिला है और यह धोखा कोई और नहीं अगस्त 2022 के अध्यक्ष पद के निर्वाचन में भाजपा में फूट डाल व्यापारियों की ओर से खननायक की भूमिका निभाने वाले अध्यक्ष पद में एक मत से विजय दिला हीरो बने निवर्तमान नगर अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता के पर्सनल सेक्रेटरी माने जाने वाले

मार्तंड चतुर्वेदी द्वारा दिया मिला है जो टिकट वितरण से पहले कांग्रेस का दामन थाम शायद चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी बना चुके हैं।जबकी निवर्तमान अध्यक्ष के साथ रजनीश गुप्ता जो की भाजपा के तरफ से प्रबल दावेदारी पेश कर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी बना चुके हैं ऐसे में व्यापारियों व निवर्तमान अध्यक्ष के साथ बड़ा धोखा माना जा रहा है। इस कृत्य की नगर क्षेत्र में जमकर आलोचना हो रही है। कांग्रेस की सदस्यता श्री चतुर्वेदी ने खुद कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रताप सिंह के पास पहुंच उनके हाथों ग्रहण किए है।

 

बताते चलें कि वर्ष 2022 में अप्रत्यक्ष प्रणाली में नगर अध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न हुआ था जहां 15 पार्षदों में से 11 पार्षद भाजपा के दो कांग्रेस के तथा दो निर्दलीय निर्वाचित हुए थे। इस चुनाव में मार्तंड चतुर्वेदी की पत्नी प्रीति चतुर्वेदी वार्ड क्रमांक 15से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पार्षद निर्वाचित हुई तब अक्सर की तरह श्री चतुर्वेदी द्वारा चालवाजी चल निर्वाचित कांग्रेस एवं एक और निर्दलीय प्रत्याशी को साथ ले भाजपा के निर्वाचित पार्षद शंकर प्रसाद गुप्ता को बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था लवकेश सिंह गहरवार के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार दिए संयोग रहा की किसी तरह फर्जी तरीके से जो न्यायालय से भी साबित हो चुका है एक मत से विजय हासिल कर पाने में सफल रहे। लेकिन इस ढाई वर्ष नगर अध्यक्ष को पूर्ण रूप से निर्दलीय एवं कांग्रेस पार्षदों से चगड़ रखे। जो शायद पूर्व के आर्थिक स्थिति से भी अभी नहीं उभर पाए होंगे न्यायालय द्वारा चुनावी प्रक्रिया को फर्जी व नियम विरुद्ध निर्वाचन करार देते हुए शून्य घोषित कर दिया गया जहां अब अध्यक्ष पद के लिए प्रत्यक्ष प्रणाली में उप चुनाव का आयोग द्वारा निर्वाचन संपन्न कराया जा रहा है। जिसमें लवकेश सिंह गहरवार के साथ व्यापारियों के ओर से पूर्व में निवर्तमान अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता के साथ रही भाजपा की पार्षद रंजना गुप्ता के पति रजनीश गुप्ता भाजपा की ओर से प्रबल दावेदारी कर अपना नामांकन फॉर्म दाखिल कर चुके हैं वहीं निवर्तमान अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता भी नामांकन फॉर्म ले चुके हैं ऐसी स्थिति में जब की भाजपा एवं कांग्रेस दोनों की टिकट पेंडिंग में है श्री चतुर्वेदी द्वारा कांग्रेस का दामन थाम लेना निवर्तमान अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता के साथ व्यापारियों को भी बड़ा धोखा देना माना जा रहा है। इस कृत्य की आलोचना अब नगर क्षेत्र के साथ पूरे उपखंड क्षेत्र में हो रही है।

 

 

*त्याग-पत्र साजिशी चालबाजी?*

मार्तंड चतुर्वेदी के द्वारा 13 दिसंबर 2025 को भाजपा जिला अध्यक्ष को प्रेषित किया गया त्यागपत्र भी चर्चा का विषय बना हुआ है भाजपाइयों एवं लोगों की माने तो यह साजशी चालवाजी बताया जा रहा है! भाजपा मंडल मझौली अध्यक्ष की ओर से निष्कासित पत्र मीडिया को उपलब्ध कराते हुए बताया गया है कि पार्टी की विपरीत कार्य करने के कारण मार्तंड चतुर्वेदी एवं उनकी पत्नी को वर्ष 2022 में ही पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया था जब वह भाजपा के सदस्य ही नहीं रहे तो त्यागपत्र देने की उनको जरूर क्यों पड़ी।

 

 

*नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर*

 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद मझौली के अध्यक्ष पद हेतु उप निर्वाचन वर्ष 2025 (उत्तरार्द्ध) के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन प्रक्रिया 8 दिसंबर 2025 को प्रातः 10.30 बजे से उपखण्ड अधिकारी मझौली, पुराना न्यायालय कक्ष क्रमांक-1, तहसील मझौली में प्रारंभ की गई है। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 को दोपहर 3 बजे निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 दिसंबर 2025 को होगी, जबकि अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की तिथि 18 दिसंबर 2025, प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखी गई है।

निर्वाचन दिन 29 दिसंबर 2025 को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक नगर परिषद मझौली के 15 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न होगा। मतगणना का कार्य 31 दिसंबर 2025, प्रातः 9 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मझौली में किया जाएगा।

 

 

*15 से 18 दिसम्बर तक प्रेक्षक रहेंगे उपलब्ध*

 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद मझौली के अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन वर्ष 2025 (उत्तरार्द्ध) के लिए अनंत नारायण अरोरा, रा.प्र.से. (सेवानिवृत्त) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री अरोरा कल मझौली पहुंच रहे हैं जो 15 दिसम्बर से 18 दिसम्बर 2025 तक चुवाही रेस्ट हाउस में प्रवासरत रहेंगे।

प्रेक्षक से मुलाकात का समय प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय, मझौली में निर्धारित किया गया है। उक्त अवधि में नगर परिषद मझौली के अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन से संबंधित शिकायतों या समस्याओं के लिए निर्धारित समय पर उनसे मुलाकात कर सकते हैं।

प्रेक्षक के भ्रमण एवं समन्वय कार्य हेतु अमित कुमार द्विवेदी, नायब तहसीलदार, तहसील कुसमी को लायजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो उनके साथ रहकर सहयोग करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!