हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशांबी में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने किया न्याय मूर्ति का स्वागत
कौशाम्बी: जिला एवं सत्र न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रशासनिक न्याय मूर्ति उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच माननीय न्यायमूर्ति बी .आर.सर्राफ को मॉडल डिस्ट्रिक बार एसोशिएशन कौशाम्बी के अध्यक्ष दिलीप कुमार पाण्डेय ने कौशाम्बी आगमन पर अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।प्रशासनिक न्यायमूर्ति शेखर बी सराफ ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर लोक अदालत का उद्घाटन किया।यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर हुआ। अपर जनपद न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूर्णिमा प्रांजल ने बताया कि इस लोक अदालत में 40 हजार मुकदमों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है।लोक अदालत में बिजली के बकाया बिल, बैंक ऋण और यातायात पुलिस के चालान जैसे विभिन्न मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया गया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सराफ ने न्यायालय परिसर में पौधा रोपण भी किया। इस अवसर पर जिला जज जेपी यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की नोडल अधिकारी शीरीन जैदी, चीफ डिफेन्स कौंसिल अमित कुमार मिश्रा, डिप्टी डिफेन्स कौंसिल अख्तर अहमद, माडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय और महामंत्री तुषार तिवारी सहित कई अन्य अधिकारी वा अधिवक्ता भी मौजूद रहे।