*धुलकोट। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*अमृत संचय अभियान*
*विकासखंड – बुरहानपुर
*सेक्टर क्रमांक – 04
*नवांकुर चंपालाल महाजन एजुकेशनल सोसायटी
*गतिविधि – जल संरक्षण हेतु जल संचय बोरी बंधान
*विस्तृत जानकारी
*आज दिनांक:-13 दिसम्बर 2025 को ग्राम पंचायत धुलकोट में जिला समन्वयक मनीष कुवादे सर के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में जल संरक्षण हेतु धुलकोट रूपारेल नदी के सहायक नाले पर बोरी बंधान किया गया, साथ में जल संरक्षण हेतु चौपाल का भी आयोजन किया गया। जिसमें मनीष कुवादे ने जल संरक्षण के महत्व को समझाया,और जल को किस तरह से बचाया जा सकता है, सभी को अवगत कराया, साथ ही शपथ भी दिलाई गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित जनपद सदस्य प्रतिनिधि मनोज दांगोडे,मंडल अध्यक्ष राजेश चारण,नवांकुर समिति से संतोष जी महाजन,मेन्टर लोकेन्द सेन,प्रस्फुटन समिति हरदा से ओमप्रकाश रावत, BSW छात्र विशाल जामलकर एवं ग्रामीण संदीप धोपे,विराट सिंधीया,मिथुन जी मण्डलोई, कमलेश जी गोल,नितेश मासरे आदी उपस्थित रहे। जिसमें नवांकुर समिति के संतोष महाजन ने आभार व्यक्त करते बताया कि बुरहानपुर जिले में इस वर्ष वर्षा कम होने के कारण ग्रीष्मकाल में पानी की समस्या बढ़ सकती है इसको देखते हुए अपने क्षेत्र के नदी एवं नालों पर बोरी बांध एवं अन्य माध्यमों से जल संरक्षण कर क्षेत्र को आगामी होने वाली जल संकट से बचाया जा सके एवं संस्था की अन्य समितियो के माध्यम से अन्य जगहों पर भी इस प्रकार के कार्य किए जाएंगे।
*धुलकोट से दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*