बंटी वरियर्स की धमाकेदार जीत, गुप्ता वरियर्स सेमरिया को 99 रन से पीटा।
*सीधी/धौहनी/मझौली*
शहीद अनिल सिंह स्टेडियम मझौली में विगत 30 नवंबर से खेले जा रहे मझौली प्रीमियर लीग (एमटीएल( सीजन -01के 12 दिन का का 22 वा मुकाबला 11दिसंबर को पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मझौली सेवा निवृत्त शिक्षक क्षेत्र के गणमन नागरिक रामकुमार सिंह गहरवार के मुख्य अतिथि में बंटी वरियर्स मझौली एवं गुप्ता वरियर्स सेमरिया के बीच खेला गया जिसमें बंटी वरियर्स ने गुप्ता वरियर्स को 99 रन से मात दे धमाकेदार जीत हासिल किया।
बंताते चले कि दो पारियों में खेले गए एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के कल बारवे दिन11दिसंबर का प्रथम पारी का 22 वा मैच बन्टी वरियर्स एवं गुप्ता वरियर्स के बीच खेला गया।जहां बन्टी वरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 190 रन का जो शायद एमपीएल के सीजन -01का सबसे ज्यादा रन स्कोर होगा गुप्ता वरियर्स के सामने खड़ा किया जिसका पीछा करने उतरी गुप्ता वरियर्स की टीम बंटी वरियर्स के कप्तान रितेश सिंह के सधी गेंदबाजी से पूरा ओवर तक नहीं खेल पाई
और12.5ओवरम में 91 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। इस तरह बंटी वरियर्स मझौली ने 99 रनों से धमाकेदार जीत हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच के बंटी वरियर्स के कप्तान रितेश सिंह जो निर्धारित 3ओवरों में 13 रन देकर 5 विकेट झटके मैन ऑफ द मैच चुने गए।
शहीद अनिल सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा यह मैच क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए किसी सौगात से काम नहीं है इस खेल में 8 टीम भाग ली है जिसमें लगभग एक सैकड़ा खिलाड़ियों को खेल सीखने का अच्छा मौका मिला है जहां खिलाड़ियों के साथ क्षेत्र वासियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।