Breaking News in Primes

धामनोद थाना बना सक्रियता का केंद्र, लंबित फाइलों पर लगातार काम

0 97

लोकेसन-धामनोद

रिपोर्टर चेतन शर्मा खलघाट

 

धामनोद थाना बना सक्रियता का केंद्र, लंबित फाइलों पर लगातार काम

 

धामनोद थाना क्षेत्र में इन दिनों वर्ष 2025 के लंबित मामलों के निस्तारण को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है। साल के अंतिम महीने में जब आमतौर पर कार्यों का दबाव बढ़ जाता है, ऐसे समय में थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे ने अपने स्टाफ को न केवल संगठित किया, बल्कि स्वयं भी पूरे दिन थाने में उपस्थित रहकर लंबित फाइलों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का संकल्प लिया।

 

थाना प्रभारी ठाकरे ने बताया कि 2025 के पुराने पेंडिंग मामलों को क्लियर करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि नए वर्ष की शुरुआत साफ-सुथरे रिकॉर्ड के साथ की जा सके। इसी उद्देश्य से उन्होंने अपने समस्त स्टाफ को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी ने कर्मचारियों के लिए दिनभर थाने में ही भोजन की व्यवस्था कराई, ताकि बिना किसी व्यवधान के कार्य को गति दी जा सके।

 

स्टाफ के साथ भोजन कर उन्होंने टीम भावना और सामूहिक कार्य संस्कृति का संदेश भी दिया। इस पहल से कर्मचारियों में उत्साह और जिम्मेदारी का भाव स्पष्ट रूप से देखा गया। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समय पर कार्य निष्पादन कर जनता को बेहतर सेवा प्रदान करना भी है।

 

प्रवीण ठाकरे की यह कार्यशैली, उनकी जिम्मेदारी और समर्पण उन्हें एक प्रेरणादायक अधिकारी बनाती है। साल के अंतिम महीने में भी उसी ऊर्जा और निष्ठा के साथ कार्य करना, टीम को प्रेरित करना और परिणामों पर ध्यान केंद्रित रखना वास्तव में प्रशंसनीय है। धामनोद थाना वर्तमान में तेजी से लंबित मामलों के निस्तारण की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिसका श्रेय काफी हद तक थाना प्रभारी की कुशल नेतृत्व क्षमता को जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!