लोकेशन धामनोद
संवाददाता मोनू पटेल
धामनोद अखिल भारतीय चैतन्य साधक परिवार श्री वृंदावन धाम पाल तहसील रावेर जिला जलगांव महाराष्ट्र से संत श्री लक्ष्मण चैतन्य जी एवं परम पूज्य संत श्री गोपाल चैतन्य जी महाराज के सानिध्य में मां नर्मदा की परिक्रमा पर आए सैकड़ो संत जनों को नगर के हरि सेठ बाबा एवं बंसल परिवार द्वारा आतिथ्य प्रदान कर संतों का सम्मान एवं पदरावनी की अपने निवास पर बाल भोग अर्पण किया पूज्य गुरुदेव एवं सभी संतो ने वेंकटेश बालाजी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए तुलसी अर्चना कर आरती का लाभ लिया मंदिर के महंत पंडित सुनील महाराज द्वारा पूज्य संत का सम्मान किया इस अवसर पर वेंकटेश बालाजी देव संस्थान के अध्यक्ष अनिल गर्ग एवं नगर के भक्तगण उपस्थित रहे संतो द्वारा बताया गया कि विश्व में शांति गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा एवं पर्यावरण सुरक्षा और सनातन धर्म के प्रति जागरूकता यही उद्देश्य लेकर पतित पावनी मां नर्मदा की परिक्रमा की जा रही है ईश्वर भक्ति , संतों की सेवा गौ माता की सेवा एवं मां नर्मदा का आशीर्वाद ही हमारे राष्ट्र को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर रहा है बंसल परिवार द्वारा सभी संतों एवं भक्तों के भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई