Breaking News in Primes

कौशाम्बी: गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित 25 हज़ार का इनामी अपराधी सहित 2अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

0 69

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

पुलिस की ज़बरदस्त कार्रवाई करारी थाना व स्वाट टीम की बड़ी सफलता

कौशाम्बी: जनपद के करारी थाना क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित 25 हज़ार का इनामी अपराधी सहित पुलिस मुठभेड़ में 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

अर्का से दरियापुर की ओर भाग रहे थे दोनों अपराधी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कसा शिकंजा।मुठभेड़ में आरोपी कुलदीप के पैर में लगी गोली जिला अस्पताल मंझनपुर में किया गया भर्ती।

पकड़ा गया कुलदीप कुख्यात अपराधी से 30 नवम्बर को चोरी की गई बाइक की वारदात का खुलासा।कुलदीप और मिथुन दोनों प्रयागराज के पूरामुफ्ती क्षेत्र के है शातिर बदमाश।

पुलिस ने चोरी की बाइक UP70 EZ 0607, अवैध तमंचा व कारतूस भी किया बरामद। करारी थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई से अपराधियों में मचा हड़कंप।

घटना/कार्यवाही का विवरणः
दिनांक 24.11.2025 को थाना करारी पर मु0अ0सं0 379/25 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा लगातार गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम में आज दिनांक 02.12.2025 थाना करारी पुलिस टीम को मुखबिर खास सूचना मिली कि थाना करारी में पंजीकृत उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अपने एक साथी के साथ चोरी की मोटर साइकिल से अर्का से दरियापुर की तरफ आ रहा है । इस सूचना पर तत्काल थाना करारी पुलिस टीम व स्वाट टीम ग्राम अड़हरा की तरफ जाने वाले मार्ग से अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक अभियुक्त कुलदीप पुत्र किशन लाल निवासी मंदर थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज के पैर में गोली लगी है अभियुक्त गणो द्वारा बताया गया कि बरामद मोटर साइकिल उन दोनो के द्वारा दिनांक 30.11.2025 को थाना करैली अन्तर्गत सदिया पुर से चोरी की गयी थी। घायल अभियुक्त कुलदीप उपरोक्त 25000रू0 का ईनामिया वांछित अभियुक्त है, जिसे उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया। पकडे गये दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1. कुलदीप पुत्र किशन लाल निवासी मंदर थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज।
2. मिथुन पुत्र बीरेन्द्र निवासी मंदर थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज।

बरामदगी का विवरणः-
चोरी की मो0सा0 होण्डा लीवो नम्बर UP 70 EZ 0607, एक अदद अवैध तमंचा 315 व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!