Breaking News in Primes

विकासखंड स्तरीय दिव्यांग छात्रो ने खेलकूद में दिखाया अपना हुनर , अतिथियों ने किया पुरस्कृत  दिव्यांग बच्चे,सामान्य बच्चो से किसी भी स्तर में कम नहीं ,पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से ही उड़ान होती हे – पीसी बोस ।

0 177

विकासखंड स्तरीय दिव्यांग छात्रो ने खेलकूद में दिखाया अपना हुनर , अतिथियों ने किया पुरस्कृत

 

 

दिव्यांग बच्चे,सामान्य बच्चो से किसी भी स्तर में कम नहीं ,पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से ही उड़ान होती हे – पीसी बोस ।

 

 

( आशीष पेंढारकर की रिपोर्ट )

 

 

घोड़ाडोंगरी । विकासखंड घोड़ाडोंगरी के दिव्यांग छात्र/छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता जनपद शिक्षा केंद्र घोड़ाडोंगरी में दिनांक 2 दिसंबर को जनपद शिक्षा केंद्र घोड़ाडोंगरी आयोजित की गई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष एवं घोड़ाडोंगरी विधानसभा विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र मालवीय, जनपद शिक्षा समिति अध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष ज्ञानसिंह परते ,युवा आदिवासी प्रकोष्ठ प्रदेशमंत्री दीपक उइके, नगर परिषद उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा,जी,विकासखंड विधायक प्रतिनिधि विवेक जैन जी की उपस्थिति में मां सरस्वती का पूजन सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में जनपद शिक्षा केंद्र प्रभारी पी.सी.बोस द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथियो पालक /छात्र/शिक्षक/ शिक्षिकाओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए दिव्यांग बच्चों के जीवन में खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शासन द्वारा इन छात्रों को मिलने वाली सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम की समस्त विधाओं चित्रकला, रंगोली, मेहंदी कुर्सी दौड़,चम्मच दौड़ ,जलेबी दौड़ आदि का अवलोकन कर इन दिव्यांग छात्रों की प्रशंसा की तथा अपने उद्बोधन में उपस्थित छात्र उनके पालकों का हौसला बढ़ाए रखते हुए निरंतर प्रयास करने की अपील की गई तथा कई उदाहरण प्रस्तुत करते हुए यह बताया कि दिव्यांग बच्चे सामान्य बच्चों से किसी भी स्तर पर कमजोर नहीं है। जीवन में दिव्यांगो को आगे बढ़ाना ही ईश्वर की सच्ची सेवा हे।कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं को भोजन एवं प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्रों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया ।कार्यक्रम को पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उईके,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष राजेंद्र मालवीय,दीपक उईके,जनपद उपाध्यक्ष ज्ञानसिंह परते,नगर परिषद उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा,श्री विवेक जैन द्वारा संबोधित करते हुए बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए इस प्रकार के आयोजन की प्रशंसा की गई । कार्यक्रम का आभार विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी.के.मानकर द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम में क्षेत्र के पालक ,शिक्षक/ शिक्षिकाए एवं बीआरसी स्टाफ समस्त जनशिक्षक उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल आयोजन में एमआरसी सुभेश मालवीय का योगदान रहा । कार्यक्रम का सफल मंच संचालन नितेश राठौर द्वारा किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएसी सुनील बरकड़े मुकेश सरयाम ,समीर मंडल,कल्पनाथ भारद्वाज,जन शिक्षक सुनील मालवी धीरज यादव ,दिनेश यादव ललित मालवीय ,शीतलचंद्र चौहान, उदय वातव, लेखपाल नेहा दुबे, रिनी राठौर,योगिता राने, के.के.डोबले,नवीन चौधरी, शिक्षक राजेंद्र मालवीय ,शिरीष वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!