निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी सुश्री गोमे के मार्गदर्शन से मिला डग विधानसभा क्षेत्र को सम्मान

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी सुश्री गोमे के मार्गदर्शन से मिला डग विधानसभा क्षेत्र को सम्मान
ब्लॉक संवादाता ओम सोनी
निर्वाचन विभाग द्वारा संपूर्ण राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत डग विधानसभा क्षेत्र , जिला झालावाड़ द्वारा शत प्रतिशत गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन के साथ जिला झालावाड़ राजस्थान सहित पूरे प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा डग सुश्री श्रद्धा गोमे ने निर्वाचन के इस कार्य में सहयोग के लिए संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं और इस राष्ट्रीय कार्य के लिए दिन-रात कार्यरत समस्त कार्मिकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए इस श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।
वहीं सभी के द्वारा इस कार्य की सफलता और शत प्रतिशत गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन के लिए झालावाड़ राजस्थान सहित प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का श्रेय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा डग सुश्री श्रद्धा गोमे को देते हुए कहा कि यह उनके उचित निर्देशन मार्गदर्शन एवं क्षेत्र में सतत निगरानी एवं सफल प्रयासों के कारण ही संभव हो सका है जिससे इस श्रेष्ठ प्रदर्शन पर सभी को यह सम्मान मिला है।
फोटो : सुश्री गोमे विधानसभा क्षेत्र में आमजन एवं बीएलओ से चर्चा कर जानकारी लेती