कक्षा 3 से 8 तक के हाफ इयरली एग्जाम अब 8 से 12 दिसंबर
SIR प्रक्रिया में व्यस्तता के कारण बढ़ी परीक्षा तिथियाँ, नया टाइम-टेबल जारी
कक्षा 3 से 8 तक के हाफ इयरली एग्जाम अब 8 से 12 दिसंबर
SIR प्रक्रिया में व्यस्तता के कारण बढ़ी परीक्षा तिथियाँ, नया टाइम-टेबल जारी
भोपाल। कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों के हाफ इयरली एग्जाम की तिथियाँ बदल दी गई हैं। अब यह परीक्षाएँ 8 से 12 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएँगी। राज्य शिक्षा केंद्र ने इसका नया टाइम-टेबल जारी कर दिया है।
बता दें कि पहले इन परीक्षाओं का आयोजन 24 नवंबर से होना तय था, लेकिन SIR प्रक्रिया में अधिकारियों की व्यस्तता के चलते परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है।
राज्य शिक्षा केंद्र के अनुसार, स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नए शेड्यूल के अनुसार अपनी तैयारी पूरी कर लें और छात्रों को भी समय पर जानकारी उपलब्ध कराएँ। नई तिथियों के चलते अब छात्रों को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है, जिससे वे राहत महसूस कर रहे हैं।
परीक्षाएँ तय कार्यक्रम के अनुसार जिला-स्तर पर पूर्व निर्धारित केंद्रों पर ही आयोजित होंगी। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस बार समय-सीमा में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
देखिए आदेश
