बैंक सेवाएं एवं व्यापारिक केंद्र संचालन के लिए बीसी सखियां को किया गया प्रशिक्षित।
मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न।
बैंक सेवाएं एवं व्यापारिक केंद्र संचालन के लिए बीसी सखियां को किया गया प्रशिक्षित।
मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न।
*अरविंद सिंह सीधी/मझौली*
मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सीधी एवं मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में ग्लोबल कॉरपोरेट एफआईए संस्था द्वारा विकासखंड मझौली में बैंक प्रतिनिधि (बीसी) सखियों को मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की परिचय संख्या (आईडी) उपलब्ध कराने के संबंध में आजीविका मिशन कार्यालय मझौली में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में बीसी सखियों को बताया गया कि किस प्रकार वे ग्राम स्तर पर व्यापारिक केन्द्रों के रूप में बैंक सेवाएँ संचालित कर सकती हैं तथा किस प्रकार घर-घर जाकर धन का लेन-देन एवं अन्य बैंक सेवाएँ नागरिकों तक पहुँचाई जा सकती हैं।
विकासखंड मझौली की 40 से अधिक बीसी सखियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया, जिनमें से 25 सखियों ने सहमति व्यक्त करते हुए ग्राम स्तर पर बैंक लेन-देन व अन्य सुविधाएँ प्रदान करने की तत्परता दिखाई। सभी प्रतिभागियों के आवश्यक अभिलेख संकलित किए गए तथा उनका इलेक्ट्रॉनिक पहचान सत्यापन (ई-केवाईसी) भी पूर्ण कराया गया।
कार्यक्रम में ग्लोबल कॉरपोरेट एफआईए संस्था की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक दीपांशु नामदेव, संभागीय अधिकारीअजय राय , जिला प्रबंधक लरेन्द्र गुप्ता,
ग्रामीण आजीविका मिशन से जिला प्रबंधक अजय सिंह, विकासखंड प्रबंधक चंद्रकांत सिंह तथा सहयोगी के रूप में सुनील यादव एवं स्वदीप सिंह उपस्थित रहे।