ठंड में स्वेटर के रंग पर रोक नहीं:लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश किया जारी
स्कूलों को सख्त निर्देश—बच्चों को यूनिफॉर्म के नाम पर कक्षा से बाहर न करें
ठंड में स्वेटर के रंग पर रोक नहीं:लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश किया जारी
स्कूलों को सख्त निर्देश—बच्चों को यूनिफॉर्म के नाम पर कक्षा से बाहर न करें
भोपाल::ठंड के बढ़ते मौसम को देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। 18 नवंबर 2025 को भोपाल से जारी आदेश (क्रमांक अकादमिक/गणवेश/2025/2266) में स्पष्ट कहा गया है कि सर्दी से बचाव के लिए विद्यार्थी यदि निर्धारित गणवेश से अलग रंग या डिज़ाइन के स्वेटर अथवा गरम कपड़े पहनकर आते हैं, तो उन्हें किसी भी स्थिति में कक्षा में प्रवेश से वंचित न किया जाए।
संचालनालय ने कुछ विद्यालयों में सामने आए ऐसे मामलों पर चिंता जताई है, जहां गर्म कपड़े अलग होने की वजह से बच्चों को कक्षा में बैठने नहीं दिया गया। आदेश में यह सख्ती से कहा गया है कि ठंड के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, न कि गणवेश रंग-रूप को।
इसी के साथ, यह भी निर्देश दिया गया है कि कई स्कूलों में विद्यार्थियों को जूते–चप्पल कक्षा के बाहर उतारने के लिए बाध्य किया जाता है, जिससे ठंड में उनके बीमार होने की आशंका बढ़ जाती है। संचालनालय ने इसे अवांछनीय बताते हुए कहा है कि किसी भी विद्यार्थी को जूते–चप्पल कक्षा के बाहर उतारने के लिए मजबूर न किया जाए।
आदेश में जिला शिक्षा अधिकारियों से लेकर संभागीय आयुक्तों, कलेक्टरों और शिक्षा विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। संचालक डी.एस. कुशवाह ने सभी शिक्षण संस्थानों को इस दिशा-निर्देश को तत्काल प्रभाव से लागू करने की आवश्यकता बताई है।
यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और उनकी नियमित उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि ठंड के मौसम में कोई बच्चा अनावश्यक रूप से कक्षा से बाहर न रह जाए।
देखिए पत्र जरी
