लोकेशन धामनोद
भव्य रैली के साथ डीपीएल का शुभारंभ । पुलिस और पत्रकार के मैच में पुलिस की जीत
धामनोद .– दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित डीपीआईएस प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आज भव्य रैली के साथ शुभारंभ हुआ । पश्चात स्कूल मैदान पर हुए मैच में पुलिस टीम विजय रही
डीपीएल का आज विधिवत शुभारंभ हुआ शुरुआत कन्याशाला से रैली की शुरुआत हुई । रैली में डीजे के साथ सभी खिलाड़ी अपनी अपनी टीम की जर्सी में हाथ में मशाल लेकर चल रहे थे । साथ ही डीपीएल को ट्रॉफी का अनावरण किया गया जो एक कार पर स्कूल की हेड गर्ल हर्षित रावत एवं सोनवी जैन लेकर बैठी थी । रैली के शुभारंभ पर छोटी छोटी छात्राओं ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी जिसे आतिशबाजी ने और सुंदर बना दिया । रैली पुराने बस स्टैंड से होती हुई महेश्वर रोड स्थित नए बस स्टैंड पर समाप्त हुई । जगह जगह लोगो ने रैली का स्वागत किया । स्कूल में इसका शुभारंभ एडिशनल एसपी विजय डाबर की उपस्थिति में नशा मुक्ति के लिए सभी को शपथ दिलाई गई ।
पुलिस और पत्रकारो के बीच हुआ रोचक मैच
शपथ के पश्चात स्कूल मैदान पर पुलिस और पत्रकारों के बीच एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया । पुलिस टीम के कप्तान एडिशनल एसपी विजय डावर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी । पहले बैटिंग करते हुए टीम ने १० ओवर्स में एक सौ आठ रन बनाये । जिसमे कप्तान विजय डावर ने उल्लेखनीय 24 रन बनाये जिसमे 2 चौके और 2 छक्के थे । एसडीपीओ मोनिका सिंह ने एक चौके की सहायता से 12 रन बनाये । टी आई प्रवीण ठाकरे ने 16 रन बनाये । पूरी टीम ने कुल एक सौ आठ रन बनाये । पत्रकारो की और से 6 विकेट लिए गए । टीम में मनीष छाबड़ा , दीपेश चौहान , अश्विन जायसवाल , विकास पटेल , मुकेश सोडानी, विकास शर्मा , सनी , प्रकाश जोशी आदि मौजूद थे । मैच के बाद स्कूल संचालक कमल , सुभाष , दिनेश , महादेव , दीनबंधु , विजय , संतोष , वीरेंद्र, अनिल पाटीदार की और से विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई । एडिशनल एसपी श्री डावर ने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छी बात है कि इस तरह का मैत्री मैच का आयोजन किया गया । मोनिका सिंह से कहा कि हम लोग ऐसे ही काम के स्ट्रेस में रहते है तो इस तरह की गतिविधि से स्ट्रेस लेवल कम होता है । अंत में श्री डावर ने अगले कुछ महीने में इस तरह का मैच धार में रखने का आश्वासन दिया ।