मृत शिक्षक को जारी हुई नोटिस, ई-अटेंडेंस व्यवस्था पर उठे सवाल
रीवा। जिले का शिक्षा महकमा एक बार फिर चर्चा में है। ई-अटेंडेंस प्रणाली लागू करने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) द्वारा बड़ी संख्या में शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। आश्चर्यजनक रूप से इनमें एक ऐसा नाम भी शामिल है, जिनका निधन दो वर्ष पहले हो चुका है।
जानकारी के अनुसार, देवतादीन कोल नामक शिक्षक का 29 अप्रैल 2023 को निधन हो गया था, लेकिन विभाग ने 12 नवंबर 2024 को उन्हें “अटेंडेंस न लगाने” के कारण नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इस घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली और पोर्टल अपडेट न किए जाने की बड़ी लापरवाही को उजागर कर दिया है।
शिक्षकों का कहना है कि विभाग की ही गलती का खामियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। कई सेवानिवृत्त तथा अन्य जिलों में स्थानांतरित शिक्षकों को भी ऐसे ही नोटिस जारी हुए हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि विभाग ने अपना रिकॉर्ड सही तरीके से अपडेट नहीं किया है।
इधर, ई-अटेंडेंस का मामला फिलहाल उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। शिक्षकों का कहना है कि जब तक कोर्ट में मामला लंबित है, विभाग उन्हें इसके लिए बाध्य न करे। कई शिक्षकों का आरोप है कि यह नोटिस केवल “कमाई का जरिया” बनकर रह गया है, जबकि वास्तविक समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
यह पूरा प्रकरण शिक्षा विभाग की डिजिटल व्यवस्था और प्रशासनिक निरीक्षण पर बड़े सवाल खड़े करता है।
