जिलाधिकारी ने की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने एन.आई.सी. सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, स्वतः रोजगार एवं प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष समूह का गठन न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए उपायुक्त एन.आर.एल.एम. से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने उपायुक्त एन.आर.एल.एम. को समूह गठन, रिवाल्विंग फण्ड, सामुदायिक निवेश निधि एवं कैश क्रेडिट लिंकेज में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना निदेशक को शेष रह गए प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन ऑगनबाड़ी केन्द्रों एवं अन्नपूर्णा भवनों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को क्षेत्र में सक्रिय रहने तथा कार्यालय आने वाले लोगों के लिए पेयजल, बैठने की समुचित व्यवस्था व शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।