*कंजई में ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न — छोटी हवेली कंजई विजेता*
*दैनिक प्राइम संदेश न्यूज*
लोकेशन — कंजई/सिवनी
संवाददाता – मोहित यादव
जिला ब्यूरो चीफ़ सिवनी
*9584667143*
सिवनी। ग्राम कंजई में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का सीजन 09 इस वर्ष भी उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में कुल 30 टीमों ने भाग लिया, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल कौशल का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार (₹7000) छोटी हवेली कंजई की टीम ने जीता।
द्वितीय पुरस्कार (₹5000) शिवाजी राइफल चुटका को मिला, जबकि
तृतीय पुरस्कार (₹3000) भटेखारी की टीम ने प्राप्त किया।
विजेता टीमों को ढाई फीट की ट्रॉफी भी प्रदान की गई। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रघुनाथ यादव और पंकज उईके मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।