दो पटवारियों को कारण-बताओ सूचना पत्र किया गया जारी
।
सीधी/मझौली
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र-82 धौहनी ने निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने जाने पर मझौली उपखंड के दो पटवारियों-उदित नारायण सिंह (हल्का करमाई) एवं अखिलेश कुमार पनिका (हल्का चमराडोल) को कारण-बताओ सूचना पत्र जारी किया है। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया कि 28 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ पुनरीक्षण कार्य में दोनों पटवारी बीएलओ की अनुपस्थिति एवं सहयोग की कमी की जानकारी समय पर प्रस्तुत नहीं कर सके, जिससे महत्वपूर्ण कार्य में अवरोध उत्पन्न हुआ। यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 32 का उल्लंघन है, जो दण्डनीय है।दोनों पटवारियों को 24 घंटे के भीतर निर्वाचक नामावली व एसआईआर से संबंधित दायित्वों का निर्वहन प्रारंभ करते हुए लिखित जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जवाब असंतोषजनक होने या निर्धारित समय में प्रस्तुत न करने की स्थिति में कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।