News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
अब तक कुल 70 जनसेवा केन्द्रों की आई.डी. की गई निरस्त
कौशाम्बी: भारत सरकार द्वारा सचालित फार्मर रजिस्ट्री योजनान्तर्गत एग्री स्टैक पोर्टल पर जनपद के समस्त कृषको के रजिस्ट्रेशन का कार्य जनसेवा केन्द्र (सी.एस.सी.) के माध्यम से किया जाना है। जनपद में कृषको के रजिस्ट्रेशन की प्रगति बहुत ही खराब है, जिसके लिए जिलाधिकारी केे निर्देशानुसार समस्त ग्राम पंचायतों में स्थापित समस्त जनसेवा केन्द्र से कृषकों का फार्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य अभियान चलाकर कराया जा रहा है।
इस अभियान में सभी जन सेवा केन्द्र संचालकों द्वारा आवश्यक सहयोग करते हुए अधिक से अधिक कृषकों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है, जिसमें पाया गया है कि निरन्तर दिए गए निर्देशों के बावजूद जन सेवा केन्द्र संचालक-गजेंद्र सिंह, अनिल कुमार, अजय सिंह , नियाज उल्ला , कक्कू सिंह, हरिकेश सिंह, नरेंद्र कुमार, विद्या शंकर साहू, नागेन्द्र कुमार पंकज सिंह, आयुष कुमार, विनोद कुमार साहू , नागेन्द्र सिंह, वीरेंद्र कुमार, शिव लाल पाल, रामानुज गौतम, प्रमेश गुप्ता , इरम फातिमा, मोहम्मद फैजल, कमलेश कुमार सोनी, रितिक कुमार, चंदन सिंह, मुकेश कुमार मौर्य, अमित सिंह, राकेश कुमार मिश्र, यशपाल, इरफान, पवन कुमार, वाजिद अली, राकेश सिंह, लोकनाथ, जयनारायण, तनवीर, मथुरा प्रसाद, अनिल कुमार, मोहम्मद शरीक, रंजीत सिंह, तौसीफ अहमद, प्रीति सिंह, जुरेर अहमद, रीता देवी, राजेंद्र प्रसाद , संजय चौरसिया, मोहम्मद अली, जियालाल, रोहित कुमार, राणा प्रताप सिंह, गुफरान सिद्दीकी, जीशान अली, मोहम्मद शाहिद, रोहित, अमन यादव, अंबुज कुमार, सुभाष कुमार एवं महेंद्र कुमार दिवाकर द्वारा अपने ग्राम पंचायतों से सम्बन्धित कृषको का पंजीकरण कार्य में लापरवाही बरती जा रहीं है, जिसके कारण जनपद की प्रगति में वृद्धि नहीं हो पा रहीं हैं। इन सभी जनसेवा केन्द्र संचालकों की जनसेवा केन्द्र आई.डी. तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई हैं।
बतादें कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में लापरवाही पर कल दिनांक 15 नवंबर,2025 को भी 15 जनसेवा केन्द्र संचालकों की जनसेवा केन्द्र आई.डी. तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई थी।