News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
दो तहसील चायल व सिराथू क्षेत्र दोनों तहसील क्षेत्र से होकर गुजरेगा अंडर पास
कौशाम्बी: भरवारी दिल्ली हावड़ा रूट के सबसे व्यस्ततम रेलवे क्रासिंग भरवारी का रविवार की शाम रेलवे विभाग के कर्मचारियों के साथ एसडीएम सिराथू योगेश गौड़ ने निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आरयूबी निर्माण को लेकर चर्चा की और रेलवे क्रासिंग के नई बाजार की तरफ से पानी टंकी, बस स्टॉप तक जायजा लिया।
दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर भीषण जाम की समस्या बदस्तूर जारी है। घंटों के जाम से जनता बेहाल है, जिसकी मुख्य वजह है लगातार ट्रेन आवाजाही से फाटक का लंबे समय तक बंद रहना और अव्यवस्थित यातायात समस्या की गंभीरता को देखते हुए 22 अक्टूबर को प्रयागराज अपर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार ने भरवारी रेलवे फाटक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंनेअंडरपास के लिए तैयार किए गए नक्शों की भौतिक स्थिति का जायजा लिया और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। दो अलग अलग अंडरपास के लिए बनाए गए नक्शों की समीक्षा की,दूसरे नक्शे के अनुसार अंडरपास के निर्माण क्षेत्र में नई बाजार भरवारी के 9 घर और एक प्लॉट आ रहे हैं, जिससे भूमि अधिग्रहण की समस्या पैदा हो रही है वहीं ओवरब्रिज की संभावना कम इसलिए हो गई क्योंकि फाटक से लगभग 2 किलोमीटर दूर असदुल्लाहपुर रोही में 12 नंबर ओवरब्रिज आरओबी पहले से ही बना है, जिसके कारण रेलवे यहाँ नया ओवरब्रिज बनाने की अनुमति देने से हिचक रहा है। प्रशासनिक सीमा में जहां उपजिलाधिकारी चायल को नक्शों का सर्वे करने के लिए कहा गया था, लेकिन कार्य में बाधा आई क्योंकि कुछ क्षेत्र उपजिलाधिकारी सिराथू की सीमा में पड़ रहा था, जिससे कार्रवाई रुक गई थी जिससे चलते रविवार की शाम को सिराथू एसडीएम योगेश गौड़ ने पानी टंकी, जिला पंचायत की भूमि व प्राइमरी स्कूल की भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट रेलवे विभाग को भेजेंगे उसी आधार पर विभाग कार्यवाही करेगा |
एसडीएम योगेश गौड़ ने कहा कि रेलवे विभाग की टीम के साथ स्थलीय सर्वे व निरीक्षण किया गया है,सुरक्षा कारणों से इस फाटक को स्थायी रूप से बंद करना बहुत ज़रूरी हो गया है। यदि अंडरपास का काम जल्द शुरू नहीं होता है,तो भरवारी का संपर्क कटने से बड़ी परिवहन समस्या खड़ी हो जाएगी, तहसील सिराथू में पड़ने वाली भूमि के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट रेलवे विभाग को भेजी जाएगी।