News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने आज माॅ शीतला अतिथि गृह, सयारा में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मंसूरी के 100वें फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षु अधिकारियों से अपने प्रशासनिक अनुभव को साझा करते हुए युवा प्रशिक्षुओं को प्रेरित किया। उन्होंने सभी के प्रश्नों का धैर्यपूर्वक उत्तर देते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।
प्रशिक्षुओं ने भी अपने क्षेत्रीय अनुभव, चुनौतियां एवं सुझाव जिलाधिकारी के समक्ष रखें। यह संवाद सत्र, प्रशिक्षण कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा था, जिसका उद्देश्य प्रशिक्षु अधिकारियों में नेतृत्व क्षमता, संकट प्रबंधन एवं जनकेंद्रित दृष्टिकोण विकसित करना है।