मराल फाटे पर हादसा
गलत साइड से आया ट्रक श्री बाला जी रेस्टोरेंट में घुसा,बड़ी जनहानि टली 
राजू पटेल कसरावद (खरगोन)
मुंबई- आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मराल फाटे के पास शुक्रवार रात करीब 11 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर श्री बाला जी रेस्टोरेंट में घुस गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि रेस्टोरेंट के बाहर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक गलत साइड से आ रहा था और चालक को नींद की झपकी लगने के कारण वाहन अचानक असंतुलित होकर सीधे रेस्टोरेंट में जा घुसा।
होटल संचालक गिरीश जायसवाल ने बताया कि हादसे में होटल के टीन शेड को नुकसान हुआ है, लेकिन सौभाग्य से किसी को चोट नहीं लगी।सूचना मिलते ही बलकवाड़ा थाना क्षेत्र की खलटांका चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का निरीक्षण किया। हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण ऐसे हादसे लगातार बढ़ रहे हैं।