*एसपी देवेंद्र पाटीदार द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए मुस्कान विशेष अभियान के अंतर्गत बालक बालिकाओं को समझाते हुए गहराई से बाते कही गई*
*धुलकोट। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*एसपी देवेंद्र पाटीदार द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए मुस्कान विशेष अभियान के अंतर्गत बालक बालिकाओं को समझाते हुए गहराई से बाते कही गई*
बुरहानपुर जिले के धुलकोट क्षेत्र में मध्य प्रदेश पुलिस जिला बुरहानपुर द्वारा मुस्कान विशेष अभियान,बाल दिवस , भगवान बिरसा मुंडा जनजाति गौरव उत्सव एवं महिला सशक्तिकरण के उपलक्ष में बुरहानपुर के एसपी देवेंद्र पाटीदार और धूलकोट चौकी प्रभारी कमल मोरे और उनकी टीम का आगमन हुआ
एसपी देवेंद्र पाटीदार द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए मुस्कान विशेष अभियान के अंतर्गत बालक बालिकाओं को समझाते हुए गहराई से बातें कही गई, उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं का गुम होना अपराध की श्रेणी में प्रकरण पंजीबद किया जाता है, समाज प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में सुधार एक स्थाई रूप से चलने वाला कार्य है जिसके लिए सभी को हमेशा तत्पर रहना चाहिए जिससे धीरे-धीरे समाज में परिवर्तन संभव है शासन प्रशासन अपने हिसाब से नारी सशक्तिकरण एवं विभिन्न आयाम के तहत कार्य करता है लेकिन जब तक उसे समाज आत्मसात नहीं करता स्थाई परिवर्तन सुनिश्चित नहीं है समाज में ,कुरितीयों का समाप्त होना अनिवार्य है साथ ही उनके द्वारा दहेज , डीजे,दारू पर जनजाति समाज द्वारा लगाया गये अंकुश पर संतोष व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष एवं नवांकुर समिति सचिव संतोष महाजन द्वारा किया गया आज दिनांक 14 नवंबर को संत श्री लक्ष्मण चैतन्य जी बापू आश्रम सांदीपनी गुरुकुल शबरी धाम अंबा में गुरुकुल के बाल गोपाल, सरस्वती शिशु मंदिर एवं शासकीय प्राइवेट विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ बाल दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई इस अवसर पर आश्रम संचालक समिति से नरेंद्र सोलंकी, पप्पू बर्डे ,दशरथ
, गोविंद बर्डे, शिवा बाबा मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रूप सिंह पवार अंतर सिंह बर्डे, कालू मेघवाल सरपंच प्रतिनिधि धूलकोट, अनिल मारकंडे इटारिया सरपंच, मनोज दांगोड़े सहित क्षेत्र से कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
*धुलकोट से दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*