News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बड़ी धन्नी गांव में आज शाम एक भयावह हादसा होने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे सड़क किनारे स्थित महेंद्र सरोज के घर में घुस गया। हादसे के समय परिवार के लोग घर के भीतर मौजूद थे, लेकिन चमत्कारिक रूप से सभी लोग सुरक्षित बच गए। घर का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों का भारी जमावड़ा लग गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पीएनसी कंपनी द्वारा हाईवे निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। उचित साइन बोर्ड, स्पीड कंट्रोल और सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार शिकायत की गई, लेकिन कंपनी और जिम्मेदार विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
लापरवाही से नाराज़ ग्रामीणों ने मौके पर ही नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। जाम लगने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीण पीएनसी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और हाईवे पर तुरंत सुरक्षा उपाय लागू कराने की मांग पर अड़े रहे।

सूचना मिलते ही संदीपन घाट थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को शांत कराने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद बातचीत चल रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हाईवे पर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन नहीं होगा, तब तक इस तरह की घटनाएं रुकने वाली नहीं हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की भूमिका भी जांच के दायरे में है।