News By-नितिन केसरवानी
कुंडा प्रतापगढ़: महेशगंज थाना क्षेत्र के हीरागंज चौराहे पर यातायात माह के तहत एक अनोखा जागरूकता अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष मनोज तोमर ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बाइक चालकों को हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।इस अवसर पर थानाध्यक्ष मनोज तोमर ने कहा कि सड़क सुरक्षा सिर्फ नियमों का पालन करने से ही नहीं, बल्कि जागरूकता और जिम्मेदारी से भी जुड़ी होती है। उन्होंने बाइक चालकों से अपील की कि वे हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें थानाध्यक्ष मनोज तोमर की इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि थानाध्यक्ष मनोज तोमर एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं, जो अपने काम को पूरी तरह से समझते हैं। उनके कार्यकाल में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और पीड़ितों को तुरंत न्याय मिल रहा है।थानाध्यक्ष मनोज तोमर ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटाई, अवैध गांजा और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई करने का लगातार प्रयास कर रहे है। थानाध्यक्ष मनोज तोमर की इस पहल की प्रशंसा करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि वे एक अच्छे थाना अध्यक्ष हैं, जो अपने काम को पूरी तरह से समझते हैं। उनकी इस पहल से लोगों में जागरूकता बढ़ रही है और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों का दृष्टिकोण बदल रहा है।