Breaking News in Primes

“प्रकाश विद्यालय किरंदुल ने बाल दिवस एवं स्कूल का 57 वां स्थापना दिवस एक साथ मनाया”

0 134

किरंदुल:

14 नवंबर भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह बाल दिवस भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन की उपलक्ष में मनाया जाता है। यह दिन बच्चों के अधिकारों उनकी देखभाल और शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। किरंदुल नगर के प्रकाश विद्यालय स्कूल में भी आज 14 नवंबर बाल दिवस के साथ अपने स्कूल का 57 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर्सेलर मित्तल निप्पल स्टील इंडिया लिमिटेड किरंदुल के जनरल मैनेजर वाय व्ही राघवेलु एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एएम/एनएस के सीएसआर प्रमुख डॉक्टर तेज प्रकाश उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्कूल के बच्चों को उपहार स्वरूप ज्ञानवर्धक पुस्तकों का वितरण किया। इन उपहार को पार कर बच्चे काफी प्रसन्न थे। स्कूल के सभी बच्चे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर भरपूर आनंद लिया। स्कूल के प्राचार्य फादर दिलीप टी मैथ्यू ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में स्कूल की उप प्राचार्य सिस्टर जीना, मैनेजर फादर थॉमस एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के सभी बच्चों में मिष्ठान वितरण भी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!