मध्यप्रदेश में फर्जी मार्कशीट से सरकारी नौकरी पाने वाले आठ शिक्षकों पर हुई एफआईआर
भोपाल:मध्यप्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य भर में सरकारी शिक्षक की नौकरी हासिल करने के लिए फर्जी मार्कशीट का इस्तेमाल करने के आरोप में आठ सरकारी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
इस मामले में आठ आरोपी नामजद हैं, जबकि 26 अन्य संदिग्ध शिक्षकों के खिलाफ जांच चल रही है।* एसटीएफ की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, आरोपी शिक्षकों की पहचान गंधर्व सिंह रावत, साहब सिंह कुशवाह, बृजेश रोरिया, महेंद्र सिंह रावत, लोकेंद्र सिंह, रूबी कुशवाह, रविंद्र सिंह राणा और अर्जुन सिंह चौहान के रूप में हुई है।_