Breaking News in Primes

उत्तरप्रदेश के जालौन जिले में चल रहा लोगों की जमीन हड़पने का खेल चंद पैसे देकर लाखों की जमीन हड़पी

0 10

उत्तरप्रदेश के जालौन जिले में चल रहा लोगों की जमीन हड़पने का खेल चंद पैसे देकर लाखों की जमीन हड़पी

 

जालौन:जालौन के रहने तरुण कुमार ने बताया कि वह मूलतः जालौन के रहने वाले है एवं माधोगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव निनावली कोठी में पैतृक संपत्ति है निजी कारणों से तरुण कुमार ने अपनी कृषि भूमि बेचने की इच्छा जाहिर की जिसके बाद तरुण का परिचय संजू कुमार निवासी ग्राम कंझारी जिला जालौन से हुई संजू ने कहा कि वो जमीन का अच्छा दाम दिला देगा और तुरंत जमीन बिकवा देगा तय होने के बाद 21 सितंबर 2025 को संजू ने पर्वत यादव ग्राम होसेपूरा जिला जालौन से मुलाकात करवाई एवं सौदा तय हुआ पर्वत यादव ने कहा कि जमीन संजू कुमार के नाम पर ही ट्रांसफर करना है 22 सितम्बर 2025 को ही दोनों पक्ष तहसील कार्यालय माधोगढ़ में बैनामा की प्रक्रिया पूरी की गई एवं बैनामा होने के बाद पर्वत यादव ने कहा कि अभी हमारे पास ज्यादा पैसे हम 4 , 5 दिन में व्यवस्था कर के आपको बाकी की रकम दे देंगे अभी हम 50000 रुपए दे रहे है जब प्रथम पक्ष तरुण कुमार ने मना किया तो पर्वत यादव ने कहा कि अब तो बैनामा हो चुका है अब कुछ नहीं हो सकता दोनों ने आपसी सहमति से एक स्टाम्प पर लिखा पड़ी करवाई जिसमें संजू कुमार और पर्वत यादव द्वारा 15 दिन में पूरे पैसे देने का वादा किया गया 15 दिन बाद जब प्रथम पक्ष ने संजू और पर्वत से संपर्क किया तो दोनों लोग सिर्फ टालते रहे और समय बढ़ाते गए कभी 2000 तो कभी 3000 देकर समय आगे बढ़ाते गए कुछ दिन पहले जब तरुण पर्वत यादव और संजू के पास मिलने पहुंचा तो दोनों ही अपने गांव से भाग गए एवं पूछताछ करने पर पर्वत यादव से मुलाकात जब हुई तो पर्वत यादव ने कहा तुझे एक रुपए नहीं मिलेगा तुझसे जो कर सकता है कर ले हम तो ऐसे ही लोगों की जमीन हड़प लेते है हमने कई लोगों के साथ ऐसे किया है हमारा आज तक कोई कुछ नहीं कर सका तू क्या कर लेगा तेरे जैसे बहुत आते है धमकी भरे लहजे में पर्वत ने प्रथम पक्ष तरुण कुमार को वहां से भगा दिया इस पूरी घटना की जानकारी शिकायत थाना कूठोंद में की गया लेकिन अब तक कोई कार्यवाही शिकायत पर नहीं हुई अब देखना ये होगा क्या योगिराज में भूमाफिया पर्वत यादव और सहयोगी संजू कुमार पर कार्यवाही होगी या पुलिस विभाग इनके आगे नतमस्तक होता है बता दें कि पूर्व में भी पर्वत यादव कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!