किरंदुल नगरपालिका कार्यालय में आधार सेवा केंद्र का शुभारंभ” “पालिकाध्यक्ष रूबी शैलेंद्र सिंह से रिबन काट कर किया उद्घाटन”
किरंदुल:
लंबे समय से पालिका उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के द्वारा पालिका अध्यक्ष से नगर पालिका परिषद किरंदुल कार्यालय में आधार सेवा केंद्र की मांग की जा रही थी।नगरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पालिका अध्यक्ष ने किरंदुल नगर पालिका में आधार सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया। जिसमें नगर के प्रथम व्यक्ति, पालिका अध्यक्षा रूबी शैलेन्द्र सिंह के द्वारा फिता काटकर केन्द्र का उद्घाटन किया गया एवं उन्होंने कहा कि अब नगर वासियों के साथ-साथ अगल-बगल के पंचायतों एवं गांव के लोगों को आधार पंजीकरण, नाम, पता, उम्र सुधार, मोबाइल नंबर जोड़ने, बायोमैट्रिक अपडेट के लिए प्राइवेट सीएससी का चक्कर नहीं लगाना होगा। यह सब सुविधा नाम मात्र के शुल्क पर अब किरंदुल नगर पालिका में ही उपलब्ध हो गई है। इससे लोगों के समय व धन दोनों की बचत होगी। इस दौरान सीएमओ शशि भूषण महापात्र, उपाध्यक्ष बबलू सिद्दकी, पार्षद लक्ष्मी ठाकुर, गिरजा ठाकुर, देवकी ठाकुर, अमृत टंडन, यशोदा चुन्नम, गोपीनाथ हरिजन, राजकुमार सोनी , थामस बाबू दुर्गम, पदमा नाग, के सजी, बालसिंह कश्यप, ए अनिल एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी स्थित थे।