Breaking News in Primes

सूचना के अधिकार अधिनियम की धज्जियां उठा रही ग्राम पंचायत बादलपुर

0 75

बैतूल / घोड़ाडोंगरी /

आखिर क्यों नही दी गईं निर्धारित समय सीमा
पर जानकारी ?

घोड़ाडोंगरी / लापरवाही की भूख ना तो समाज
की सेवा कर पाती है ना ही देश की , ना ही
सही ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर पाती
,है।

एक ना एक दिन यह अपने विकराल रुप में समाने
आ ही जाती है। और अपना सब कुछ तबाह कर
जाती है।

कहते है बद भला पर बदनाम बूरा, लेकिन यह
कहावत विकास खंड घोड़ाडोंगरी के जनपद
कार्यालय के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत
बादलपुर पर सही नहीं बैठती।

ग्राम पंचायत बादलपुर हमेशा ही सुर्खियों में
बनी रहती है, फिर मामला चाहे कुछ भी हों सूचना
के अधिकार अधिनयम 2005 (6) (1) के
अंतर्गत ग्राम पंचायत बादलपुर से निम्न बिंदुओं
पर जानकारी मांगी गई थीं लेकिन निर्धारित समय
पर भी ग्राम पंचायत बादलपुर द्वारा जानकारी देना
उचित नहीं समझा।

आखिर क्यों नही दी जा रही थी निर्धारित समय
सीमा पर जानकारी ? निर्धारित समय सीमा पर
जानकारी नहीं देने से कई सवाल खड़े हो रहें है
क्या दिक्कत परेशानी थीं जो जानकारी देने में
ग्राम पंचायत बादलपुर संकोच कर रही थीं ?

 

( आशीष पेंढारकर की रिपोर्ट )

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!