हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
संदीपनघाट थाना क्षेत्र में एसडीएम चायल और सीओ चायल और थानाध्यक्ष संदीपनघाट ने की सघन जांच
कौशाम्बी: समसामयिक घटनाओं के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में बारूद एवं विस्फोटक पदार्थों के गोदामों तथा अमोनियम नाइट्रेट के भंडारण केंद्रों की आकस्मिक जांच हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में बृहस्पतिवार को थाना संदीपनघाट क्षेत्र में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान उप जिलाधिकारी चायल व क्षेत्राधिकारी चायल द्वारा फायर सर्विस मंझनपुर की टीम व थाना संदीपनघाट पुलिस द्वारा की संयुक्त टीम के साथ बारूद एवं विस्फोटक पदार्थों के भंडारण स्थलों की सघन जांच की गई।
जांच के दौरान संबंधित अभिलेखों, लाइसेंस एवं सुरक्षा मानकों की विस्तार से जांच की गई तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस अभियान का उद्देश्य जनपद में शांति, सुरक्षा एवं जन-कल्याण की दृष्टि से संभावित खतरों की रोकथाम एवं सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना है।