Breaking News in Primes

प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने भरवारी नगर क्षेत्र का किया दौरा

0 5

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

स्वास्थ्य केंद्र,एमआरएफ सेंटर, गौशाला व विकास योजनाओं का किया निरीक्षण ।

कौशाम्बी: भरवारी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी के भारतीय प्रशासनिक सेवा के 12 प्रशिक्षु अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को नगर कार्यालय आंबेडकर भवन में नगर अध्यक्ष कविता पासी, अधिशासी अधिकारी रामसिंह से मुलाकात कर नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वनय की स्थिति का जायजा लेने हेतु नगर क्षेत्र का भ्रमण किया।
उनका उद्देश्य जमीनी स्तर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यों को समझना था। इसी क्रम में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी संसाधनों, उपचार प्रक्रियाओं और अन्य कार्यप्रणालियों का अवलोकन किया। यहां उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत को जाना और नेत्र, दंत, सामान्य ओपीडी, इमरजेंसी तथा पैथोलॉजी इकाइयों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं और संसाधनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। नगर अध्यक्ष कविता पासी ने बताया कि प्रशिक्षु अधिकारियों से मिलना शानदार अनुभव रहा तत्पश्चात प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ एमआरएफ सेंटर परसरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज का दौरा कर वहां की क्रियाकलापों एवं जमीनी स्तर की चुनौतियों पर विशेष रूप से चर्चा की तथा कान्हा गौशाला मूरतगंज पहुँचकर गौवंशो की रखरखाव एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी एवं पक्का तालाब परिसर मूरतगंज में श्रमदान किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!